Wednesday, August 5, 2020

ढोंग माथे का चंदन

चंदन मस्तक पर लगा,बनते हैं जो संत।
भक्ति मर्म जाने नहीं,दुर्गुण बसे अनंत।
दुर्गुण बसे अनंत,बनें वे लोभी -कामी।
रचते बड़े प्रपंच,भले हों कितने नामी।
कहती'अभि'निज बात,करो क्यों इनका वंदन।
कुत्सित सदा विचार,ढोंग माथे का चंदन।

अभिलाषा चौहान'सुज्ञ'
स्वरचित मौलिक

No comments:

Post a Comment

हाइकु शतक

 अभिलाषा चौहान'सुज्ञ' 1) कचरा गड्ढा~ चीथड़े अधकाया नवजात की। 2) शीत लहर~ वस्त्रविहीन वृद्ध  फुटपाथ पे । 3) करवाचौथ- विधवा के नैनों से...