Sunday, August 2, 2020

कविता

कविता कवि की कल्पना,हृदय भाव उद्गार।
रस की निर्झरणी बने,तेज धार तलवार।
तेज धार तलवार,समय की बदले धारा।
सूर्य किरण से तेज, कलुष तम हरती सारा।
कहती 'अभि' निज बात,क्रांति की बहती सरिता।
लेकर तीर-कमान,हाथ में चलती कविता।

अभिलाषा चौहान'सुज्ञ'
स्वरचित मौलिक

2 comments:

  1. संक्षिप्त लेकिन अत्यंत प्रभावी कवित्त, ठीक नावक के तीरों की मानिंद । इस युग में सचमुच ऐसे स्वभाव वाली कविता की ही आवश्यकता है जैसी की बात इस कवित्त में की गई है ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सहृदय आभार आदरणीय 🙏 सादर

      Delete

हाइकु शतक

 अभिलाषा चौहान'सुज्ञ' 1) कचरा गड्ढा~ चीथड़े अधकाया नवजात की। 2) शीत लहर~ वस्त्रविहीन वृद्ध  फुटपाथ पे । 3) करवाचौथ- विधवा के नैनों से...