Friday, July 31, 2020

सत्ता का फेर

सत्ता के पड़ फेर में,भूले अपना काज।
जाति-धर्म के नाम पे, करते हैं वे राज।
करते हैं वे राज,बने सब भ्रष्टाचारी।
बातें लच्छेदार,सुरक्षित रहीं न नारी।
कहती अभि निज बात,वोट का फेंके पत्ता।
करते खुद से प्यार,बसे मन में बस सत्ता।

सत्ता की चौसर बिछी,जुड़े धुरंधर आय।
अपनी-अपनी जीत के,सोचें नए उपाय।
सोचें नए उपाय,फूट की फेंके गोली।
करते बंदरबांट,भरें बस अपनी झोली।
कहती अभि निज बात,काटते सबका पत्ता
भूखा मरे किसान,बसे इनके मन सत्ता।


अभिलाषा चौहान
स्वरचित मौलिक 🙏🌷😊


कुंडलियां-वेणी, कुमकुम

वेणी

वेणी गजरे से सजी, चंचल सी मुस्कान।
कान्हा के उर में बसी,गोकुल की है शान।
गोकुल की है शान,सभी के मन को मोहे।
जैसे हीरक हार,रूप राधा का सोहे।
कहती 'अभि' निज बात,प्रेम की बहे त्रिवेणी।
दीप शिखा सी देह ,सजा के सुंदर वेणी।

कुमकुम

कुमकुम जैसी लालिमा,बिखरी है चहुँ ओर।
जग जीवन चंचल हुआ,हुई सुनहरी भोर।
हुई सुनहरी भोर,सजे हैं बाग बगीचे।
जाग उठे खग वृंद,कौन अब आंखें मीचे।
कहती 'अभि' निज बात,रहो मत अब तुम गुमसुम।
सुखद नवेली भोर ,धरा पर बिखरा कुमकुम।

काजल

भोली सी वह नायिका,चंचल उसके नैन।
आनन पंकज सा लगे,छीने दिल का चैन।
छीने दिल का चैन,आंख में काजल डाले।
मीठे उसके बोल, हुए सब हैं मतवाले।
कहती 'अभि' निज बात,चढ़ी है जब वह डोली।
भीगे सबके नैन,चली जब पथ पे भोली।

   *गजरा*

चंचल चपला सी लली,खोले अपने केश।
मुख चंदा सा सोहता,सुंदर उसका वेश।
सुंदर उसका वेश,चली वो लेकर गजरा।
देखा उसका रूप,आंख से दिल में उतरा।
कहती अभि निज बात,मचा है हिय में दंगल।
देख सलोना रूप,प्रेम में तन-मन चंचल।

*बिंदी*
सजना तेरे नाम की,बिंदी मेरे भाल।
सबको पीछे छोड़ के,साथ चली हर हाल।
साथ चली हर हाल,किया था मैंने वादा।
तुझसे मांगा प्रेम, नहीं कुछ मांगा ज्यादा।
मेरी सुन लो बात, सदा मेरे ही रहना।
जीवन के श्रृंगार,सुनो ऐ मेरे सजना।


लुटता सब श्रृंगार है,पिया नहीं जो साथ।
माथे से बिंदी हटे,चूड़ी टूटी हाथ।
चूड़ी टूटी हाथ,मांग सूनी हो जाती।
नयनों बहता नीर,याद जब उसको आती।
कहती 'अभि'निज बात,देख के दिल है दुखता।
सधवा का श्रृंगार,सुखों का सागर लुटता।

*डोली*

डोली फूलों से सजी,लेकर चले कहार।
कैसी आई ये घड़ी,छूटा घर-संसार।
छूटा घर-संसार,बही आंसू की धारा।
टूटा मन का बांध,कौन दे किसे सहारा।
कहती 'अभि' निज बात,नहीं फिर निकली बोली।
देखें बस चुपचाप,चली जब घर से डोली।

अभिलाषा चौहान'सुज्ञ'
स्वरचित मौलिक



हलधर

हलधर बैठा खेत में,सोच रहा ये बात।
बरसे मेघा जोर से,बन जाएगी बात।
बन जाएगी बात,उगे फिर फसल अनोखी।
बिटिया का हो ब्याह,रकम जो आए चोखी।
कहती 'अभि' निज बात,करे श्रम वह जी भरकर।
सबका भरता पेट,सहे खुद पीड़ा हलधर।


अभिलाषा चौहान
स्वरचित मौलिक

हाइकु शतक

 अभिलाषा चौहान'सुज्ञ' 1) कचरा गड्ढा~ चीथड़े अधकाया नवजात की। 2) शीत लहर~ वस्त्रविहीन वृद्ध  फुटपाथ पे । 3) करवाचौथ- विधवा के नैनों से...